Advertisement
अब एयरपोर्ट पर 24 घंटे तैनात रहेगी क्यूआरटी
बोधगया:एयरपोर्ट उड़ाने व डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी का मामला गया से लेकर नयी दिल्ली तक गरमा गया है. यह मामला शांत होने के बजाय और तूल पकड़ता जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा से संबंधित सभी प्रकार के प्लान बना लिये जाये […]
बोधगया:एयरपोर्ट उड़ाने व डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी का मामला गया से लेकर नयी दिल्ली तक गरमा गया है. यह मामला शांत होने के बजाय और तूल पकड़ता जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा से संबंधित सभी प्रकार के प्लान बना लिये जाये और इनका इंप्लीमेंट भी तुंरत कराया जाये. सुरक्षा को लेकर बनायी जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में टाल-मटोल की नीति नहीं अपनायी जाये.
नगर विमानन सुरक्षा ब्यूराे के सुरक्षा आयुक्त (डीआइजी रैंक के अधिकारी) ज्योति नारायण ने गया एयरपोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पाया कि जिस समय एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही होती है, उतने ही समय के लिए सीआइएसएफ के विशेष कमांडो की तैनाती क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के रूप होती है. इसे सुरक्षा आयुक्त ने गंभीरता से लिया और एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के डिप्टी कमांडेंट सीएल वर्मा को निर्देश दिया कि अब एयरपोर्ट पर 24 घंटे क्यूआरटी (क्विक रिस्पोंस टीम) तैनात रहेगी. साथ ही क्यूआरटी का एक्शन इस मुद्रा में होगा कि एयरपोर्ट पर किसी प्रकार की घटना होने पर तुरंत ठोस कार्रवाई कर सके. सुरक्षा आयुक्त श्री नारायण ने क्यूआरटी को हर प्रकार के संसाधन मुहैया कराने का निर्देश दिया.
एयरपोर्ट पर कामकाज करनेवालों की गतिविधि पर भी निगरानी : एयरपोर्ट सूत्र के अनुसार, एयरपोर्ट पर सरकारी कर्मचारियों के अलावा वैसे कर्मचारियों की संख्या काफी अधिक है, जो अनुबंध या ठेके पर नौकरी कर रहे हैं या किसी एजेंसी के कर्मचारी हैं. एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर कामकाज करनेवाले हर व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. सभी कर्मचारियों की पहचान व उनके बारे में जानकारी उठाई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट पर कामकाज करनेवाले लोगों को वहां की हर गतिविधि की जानकारी रहती हैं. इन लोगों से कोई असामाजिक तत्व एयरपोर्ट की सुरक्षा से संंबंधित किसी प्रकार की सूचना न ले ले, इस बाबत एयरपोर्ट के अधिकारी सतर्कता बरत रहे हैं.
अत्याधुनिक मिरर लगाने की भी याेजना : सूत्रों के अनुसार एयरपाेर्ट कैंपस में आनेवाले वाहनाें के अंदरूनी हिस्साें की जांच के लिए अत्याधुनिक मिरर लगाने की याेजना बनायी गयी है, ताकि वाहनाें के नीचले हिस्से की भी जांच हो सके.
15 दिनों के लिए एयरपोर्ट प्रवेश टिकट की बिक्री पर रोक
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस बाबत एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गया एयरपोर्ट पर अगले 15 दिनों के लिए प्रवेश टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. यानी अब एयरपोर्ट प्रवेश टिकट लेकर घूमने के इरादे या परिजनों को विदा करने के लिए लोग अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. एयरपोर्ट के परिसर में मुख्य द्वार से सिर्फ यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे. उनके साथ कोई परिजन एयरपोर्ट परिसर के अंदर नहीं जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement