टिकारी: भीषण गरमी व कड़ी धूप की वजह से पानी का लेयर (जलस्तर) काफी नीचे चला गया है. टिकारी क्षेत्र में पानी की घाेर किल्लत है. टिकारी नगर पंचायत के पास जलमीनार का निर्माण कराया गया है. सप्लाइ के लिए पाइप लाइन भी बिछायी गयी, पर कई जगह लिकेज की वजह से घराें तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पानी का प्रवाह काफी कम हाेता है.
नगर पंचायत प्रशासन भी इस समस्या काे लेकर चुप्पी साधे है. बाेर्ड की बैठक में लाेगाें काे पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की चर्चा भी हाेती है. प्रस्ताव भी लिये गये, पर नतीजा कुछ भी नहीं निकला.
शहर के बहेलिया बिगहा अड्डा के पास, अस्पताल के पास व रानीगंज जाने के रास्ते में पाइप फटा है. पाइप लाइन में लिकेज हाेने व प्वाइंट में नल नहीं हाेने की वजह से हर दिन हजाराें लीटर पानी यूं ही बरबाद हाे रहा है. इसकी चिंता नगर पंचायत प्रशासन काे नहीं है. इससे लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताआें में आक्राेश है.