Advertisement
एयरपोर्ट की बाउंड्री में कई सूराख, घुस सकता है कोई भी
गया एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी के मामले की जांच के लिए पहुंची एनएसजी की टीम बोधगया : गया एयरपोर्ट को डायनामाइट लगा कर उड़ाने व एयरपोर्ट डायरेक्टर को जान मारने की धमकी भरा पत्र दिये भेजे जाने के मामले को गृह मंत्रालय व नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़ा विभाग) ने गंभीरता […]
गया एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी के मामले की जांच के लिए पहुंची एनएसजी की टीम
बोधगया : गया एयरपोर्ट को डायनामाइट लगा कर उड़ाने व एयरपोर्ट डायरेक्टर को जान मारने की धमकी भरा पत्र दिये भेजे जाने के मामले को गृह मंत्रालय व नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़ा विभाग) ने गंभीरता से लिया है.
गृह मंत्रालय के निर्देश पर नयी दिल्ली से एनएसजी (नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड) की टीम व नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के सुरक्षा आयुक्त (डीआइजी रैंक के अधिकारी) ज्योति नारायण शनिवार को गया पहुंचे और एयरपोर्ट की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा का बारीकी से जायजा लिया. एयरपोर्ट के हर हिस्से का जायजा लेने के बाद मगध डीआइजी सौरभ कुमार व नागर विमानन सुरक्षा आयुक्त ज्योति नारायण ने एयरपोर्ट परिसर में एयरपोर्ट ऑथोरिटी, केंद्रीय खुफिया ब्यूरो, सीअाइएसएफ, सीआरपीएफ, पटना से आये एटीएस (आतंकी विरोधी दस्ता), ओटीए (ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर) व जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ घंटों क्लोज डोर मीटिंग की.
इस दौरान एयरपोर्ट की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था व नयी दिल्ली से आये अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट की सुरक्षा में पायी गयी खामियों पर विचार-विमर्श किया गया. देशहित में सुरक्षा के लिहाज से उक्त मीटिंग को काफी गोपनीय तरीके रखा गया.
चौरहर गांव के पास चहारदीवारी की ऊंचाई सबसे कम : सूत्रों के अनुसार, एनएसजी की टीम ने गया एयरपोर्ट की चहारदीवारी की ऊंचाई पर चिंता जतायी है. एनएसजी के अधिकारियों ने कहा है कि एयरपोर्ट की चहारदीवारी की ऊंचाई काफी कम है. चहारदीवारी पर लगाये गये लोहे के कंटीले तारों को चाेरों द्वारा काट लिया गया है. कई जगहों पर बरसात में मिट्टी बह जाने के कारण चहारदीवारी के निचले हिस्से में सुराख हो गये हैं. उन जगहों से जमीन पर लेटे-लेटे ही कोई भी व्यक्ति या असामाजिक तत्व आसानी से एयरपोर्ट परिसर स्थित बिल्डिंगों तक पहुंच सकता है.
एनएसजी की टीम ने अधिकारियों को बताया कि चौरहर गांव के सामने मध्य विद्यालय मोड़ के पास चहारदीवार की ऊंचाई इतनी कम है कि एक आठ-नौ साल का बच्चा भी चहारदीवारी फांद कर एयरपोर्ट परिसर में घुस सकता है. इसके अलावा चौरहर गांव के पास ईंट की चाहरदीवारी के स्थान पर लोहे के कंटीले तारों को चहारदीवारी का रूप दिया गया है. आसपास के लोगों ने लोहे के तारों को काट कर ऐसी जगह बना दी है, जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से एयरपोर्ट के अंदर घुस सकता है.
सुरक्षा समेत कई मुद्दाें पर भी चर्चा
मगध डीआइजी सौरभ कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर नागर विमानन सुरक्षा आयुक्त सहित एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जिम्मेवार सभी विभागोंं के अधिकारियों की एक बैठक हुई. इसमें एयरपोर्ट की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी राय दी. इस दौरान एयरपोर्ट की चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. एयरपोर्ट के अंदर व बाहर लगातार पैट्रोलिंग करने का भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement