करीब एक घंटा तक उत्पात मचाने के बाद सभी नक्सली मौके से निकल गये. नक्सलियों के जाने के बाद घबराये मुंशी ने ठेकेदार आजाद अनवर को मामले की सूचना दी. इधर, ठेकेदार ने बताया कि छकरबंधा पुलिस को सूचना दी गयी है. हालांकि, इस बारे में इमामगंज डीएसपी नंदकिशोर रजक से भी बात की गयी, पर उन्होंने विशेष जानकारी होने से इनकार किया है.
Advertisement
नक्सलियों ने मुंशी की बाइक फूंकी
डुमरिया: गया जिले के डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव में बन रहे उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नक्सलियों ने बुधवार की देर रात हमला कर मजदूरों व मुंशी के साथ मारपीट की. साथ ही, मुंशी प्रमोद कुमार यादव की हीरो पैशन प्रो ब्रांड की बाइक में आग भी लगा दी. डरे-सहमे मजदूर […]
डुमरिया: गया जिले के डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव में बन रहे उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नक्सलियों ने बुधवार की देर रात हमला कर मजदूरों व मुंशी के साथ मारपीट की. साथ ही, मुंशी प्रमोद कुमार यादव की हीरो पैशन प्रो ब्रांड की बाइक में आग भी लगा दी. डरे-सहमे मजदूर गांव में ही शरण लिये हुए हैं.
हालांकि, ये नक्सली किस संगठन से जुड़े हैं, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस भी विशेष जानकारी देने से इनकार कर रही है. लेकिन, ठेकेदार आजाद अनवर ने घटना की पुष्टि की है. पता चला है कि बरहा गांव में एक उच्च विद्यालय के लिए नयी बिल्डिंग बन रही है. मजदूर काम करने के बाद रात को स्कूल में ही ठहरते हैं. बुधवार की देर रात 30-35 की संख्या में आये नक्सलियों ने पहले ठेकेदार के बारे में पूछताछ की. ठेकेदार के बारे में कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने मजदूरों व मुंशी को मारा-पीटा. इसके बाद मुंशी की बाइक में आग लगा दी.
पहले भी मांगी गयी थी लेवी : ठेकेदार ने बताया कि नक्सलियों ने पहले भी मोबाइल फोन पर काम बंद करने व लेवी की मांग की थी. लेकिन, उन्होंने इस पर ध्यान न देकर कामकाज जारी रखा. बुधवार को नक्सलियों का हमला लेवी नहीं देने के खिलाफ ही हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement