कर्मचारियों के एक गुट ने एमयू के वरीय अधिकारियों पर आरोप लगाया कि एमयू के कुछ खास कर्मचारियों का नाम चुनाव कार्य से हटाने के लिए जिला प्रशासन के पास अनुशंसा की गयी और जिला प्रशासन ने उस पर मुहर लगा दी. अगर, एमयू के वरीय अधिकारियों द्वारा उनके नामों पर भी अनुशंसा कर दी गयी होती, तो उन्हें पंचायत चुनाव में ड्यूटी नहीं करनी पड़ती. सुबह-सुबह एमयू खुलते ही कर्मचारियों द्वारा नारेबाजी करने से एमयू परिसर में गहमागहमी का माहौल हो गया.
Advertisement
चुनाव कार्य से नहीं हटे नाम उग्र हुए एमयू के कर्मचारी
बोधगया: पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने के लिए चयनित किये गये मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के वैसे कर्मचारियों में आक्रोश है, जिनके नाम चुनाव कार्य से नहीं हटाया गया है. इस मामले में बुधवार की सुबह एमयू में गहमागहमी हो गयी और सैकड़ों कर्मचारियों ने एमयू परिसर में अपनी मांग को लेकर नारेबाजी की. कर्मचारियों के […]
बोधगया: पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने के लिए चयनित किये गये मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के वैसे कर्मचारियों में आक्रोश है, जिनके नाम चुनाव कार्य से नहीं हटाया गया है. इस मामले में बुधवार की सुबह एमयू में गहमागहमी हो गयी और सैकड़ों कर्मचारियों ने एमयू परिसर में अपनी मांग को लेकर नारेबाजी की.
एमयू में सुरक्षा में तैनात आरएसएस के गार्डों ने नारेबाजी कर रहे कर्मचारियों की हरकत से सतर्क हो गये. कर्मचारियों का गुट नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह के कार्यालय में घुस गया और कर्मचारी ठोस कार्रवाई की मांग करने लगे. रजिस्ट्रार ने उग्र कर्मचारियों को समझा कर शांत कराया और उनकी मांग पर डीएम कार्यालय में पत्र भेजने का आश्वासन दिया. रजिस्ट्रार के आश्वासन के बाद कर्मचारी शांत हुए और फिर एमयू में कामकाज सामान्य तरीके से चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement