गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नये अधीक्षक अगले चंद दिनों में आ जायेंगे. मधुबनी में सिविल सजर्न के तौर पर काम करने के बाद तबादले पर मगध मेडिकल कॉलेज का अस्पताल अधीक्षक बन कर गया आ रहे डॉ सुधीर कुमार सिन्हा के सामने कई चुनौतियां भी होंगी.
संस्थान में अनुशासन लागू करने के साथ ही डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाना सबसे बड़ी चुनौती होगी. उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में आये दिन चिकित्सकों के साथ मरीजों की तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बनी रहती है. चिकित्सकों की कमी और मरीजों की बढ़ती अपेक्षा के बीच संतुलन बनाये रखना भी एक मुश्किलभरा काम होगा. इतना ही नहीं, तनावपूर्ण स्थिति के बीच मेडिकल कॉलेज में बार-बार हड़ताल की भी स्थिति पैदा हो जाती है.
पिछले साढ़े तीन वर्षो से अधीक्षक के पद पर आसीन डॉ सीताराम प्रसाद को फिलहाल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय में योगदान करने को कहा गया है. वह पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहेंगे. उधर, नये अस्पताल अधीक्षक को एक सप्ताह में पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है. इस बाबत राज्य के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार के हवाले से बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर दी गयी है.