गया: छह तारीख को दलालों के चंगुल से मुक्त कराये सभी छह बच्चे को बुधवार को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार उसके परिजनों को सौंप दिया गया. ये बच्चे खुला आश्रम गृह संस्थान, खरखुरा एवं रेस्क्यू जंकशन में रखे गये थे.
इस संबंध में संस्थान के समन्वयक रीना कुमारी ने बताया कि शेखपुरा जिले के ऐफनी गांव के मुनारीक मंडल के 15 वर्षीय बेटा राजेश रंजन व अनिल चौधरी के 10 वर्षीय बेटा कुंदन कुमार को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. गौरतलब है कि छह तारीख को गया जंकशन से दोनों बच्चों एक दलाल दिल्ली लेकर जा रहा था. इस दौरान जीआरपी थाने की पुलिस व लक्ष्य संस्थान के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. इस मौके पर रुचि कुमारी, पूनम कुमारी आदि मौजूद थीं.
उधर, गया जंकशन से बरामद चतरा (झारखंड) के चार बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया. विदित हो कि रेल थाना द्वारा छह जनवरी को बाल कल्याण समिति के आदेश पर बच्चों को संस्था को सौंपा गया था.