इमामगंज/ बांकेबाजार. कोठी थानाक्षेत्र के समोद गांव के पास मोटरसाइकिल से झारखंड के रास्ते महुआ शराब लेकर आ रहे एक युवक को पुलिसकर्मियों ने शनिवार की रात दबोच लिया. थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर गैलन लेकर आ रहे युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा. पुलिस ने युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया. जांच करने पर गैलन से 45 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी.
युवक की पहचान समोद गांव के रहनेवाले गुप्तेश्वर साव के रूप में की गयी है. श्री अंसारी ने बताया कि गुप्तेश्वर बिहार में शराबबंदी होने के बाद झारखंड से लाकर गांव के आसपास शराब का बिक्री करता था.
इस धंधे में वह बहुत दिनों से लगा था. गौरतलब है कि पिछले दिनों श्री साव के घर पर कोठी थाने के पुलिसकर्मियों ने भी छापेमारी की थी. इसके बाद श्री साव की पत्नी ने शेरघाटी कोर्ट में आवेदन देकर थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाया था. इस गिरफ्तारी के बाद शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है.