बैठक में डॉ कुमार ने शहर में पेयजल संकट पर प्रभावी कदम उठाने व गरमी से निजात के लिए पौधारोपण की मांग की. डॉ कुमार ने कहा कि प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के समय गांधी मैदान की घेराबंदी को तोड़ा गया था. इसे प्रशासन को जल्द बनवाना होगा. एयरपोर्ट व राष्ट्रीय उच्च पथ विस्तार में जिन किसानों के जमीन ली गयी थी, उन किसानों को केंद्र सरकार ने चार गुना मुआवजा देने की घोषणा की है.
BREAKING NEWS
पेयजल संकट पर प्रभावी कदम उठाये प्रशासन : डॉ प्रेम
गया. विधानसभा में विरोधी दल के नेता डॉ प्रेम कुमार ने जिलाधिकारी कुमार रवि के साथ बुधवार को बैठक कर विभिन्न समस्याओं व लंबित परियोजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. बैठक में डॉ कुमार ने शहर में पेयजल संकट पर प्रभावी कदम उठाने व गरमी से निजात के लिए पौधारोपण की मांग की. डॉ […]
गया. विधानसभा में विरोधी दल के नेता डॉ प्रेम कुमार ने जिलाधिकारी कुमार रवि के साथ बुधवार को बैठक कर विभिन्न समस्याओं व लंबित परियोजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
बैठक में उन्होंने मांग की कि प्रशासन शहर के तालाबों को कब्जा कर खटाल चलाने वालों को जल्द हटाये. इसके अलावा सभी बैंक को एक-एक तालाब के सौंदर्यीकरण की जिम्मेवारी दी जाये. बिथो-बीयर बांध बन जाने के बाद किसानों के साथ-साथ शहर में भी पेयजल समस्या दूर हो जायेगी. बैठक में संतोष ठाकुर, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद व रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement