गया: यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन की ओर गया जंकशन पर दो पहिया वाहन स्टैंड की व्यवस्था की गयी है, जहां रियायत दर पर साइकिल, मोटरसाइकिल, स्कूटर आदि दो पहिया वाहन पार्क करने की सुविधा है.
यह स्टैंड ठेकेदारों के माध्यम से संचालित होता है. हर दो साल पर इस स्टैंड का ठेका होता है. वर्तमान ठेकेदार धनंजय शर्मा हैं. आये दिन ज्यादा पार्किग शुल्क वसूले जाने को लेकर यात्रियों व ठेकेदार के कर्मियों के बीच नोक -झोंक होती रहती है. आजिज आकर कुछ यात्रियों ने हाल ही में डिप्टी एसएस कार्यालय में रखी शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें केदूआ (गया) निवासी जितेंद्र कुमार सिंह व इमामगंज थाना के वारा कला निवासी प्रेम प्रकाश सिंह का नाम शामिल है.
बताया जाता है कि यह शिकायत मुगलसराय मंडल कार्यालय के वाणिज्य शाखा में आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दी गयी है. इसकी पुष्टि वाणिज्य पर्यवेक्षक (सामान्य) लाल बाबू व स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद ने भी की है. सूत्र बताते हैं कि दो पहिया वाहन स्टैंड के ठेकेदार श्री शर्मा विरुद्ध कार्रवाई होना तय है.