बोधगया: पर्यटकों को बोधगया की धरती पर ज्यादा दिनों तक रोक कर रखा जा सके व उनके लिए मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराया जा सके, बिहार पर्यटन विभाग द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है.
इसका ताजा व जीवंत उदाहरण माया सरोवर उद्यान स्थित लाइट एंड लेजर शो का शुरू न होना है. लेजर शो कार्यक्रम ट्रायल के बाद टल गया है. फिलहाल इस पर्यटन सीजन में इसे चालू होने की उम्मीद भी नहीं दिख रही. गत वर्ष मई में बिहार पर्यटन विभाग के सचिव मिहिर कुमार सिंह ने माया सरोवर उद्यान में स्थापित किये गये लाइट एंड लेजर शो का ट्रायल देखा था. इसके बाद उन्होंने कुछ सुधार व बदलाव की सलाह देते हुए पर्यटन सीजन से पहले शुरू कराने का आदेश भी दिया था. पर, अब तक शुरू नहीं हो सका. स्थानीय टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि लेजर शो के लिए ट्रांसफॉर्मर लग चुका है.
पर, उसे चालू करने के लिए बिजली विभाग द्वारा 78 हजार रुपये का बिल भेजा गया है. इसे पटना स्थित पर्यटन विभाग के कार्यालय को भेज दिया गया है. बिल के भुगतान होने के बाद ट्रांसफॉर्मर में कनेक्शन दिया जायेगा. इसके साथ ही लेजर शो का संचालन करनेवाली कंपनी को यह निर्देश दिया गया था कि शो के दौरान दिखाये जाने वाले बुद्ध के जीवन से जुड़ी कहानियों का अंगरेजी में अनुवाद होना चाहिए. कंपनी ने उसे हिंदी में किया था. अब तक कंपनी से, जो बेंगलुरु की है, स्थानीय स्तर पर संपर्क नहीं किया है. यह भी कि लाइट एंड लेजर शो शुरू कराने से पहले चहारदीवारी को ऊंची करनी है, टिकट काउंटर सहित सुरक्षा के इंतजाम भी करने हैं, जो अब तक नहीं हो सका है.