गया: चितरंजन सिन्हा मेमोरियल हॉल में रविवार को जिला ओपेन टेबुल-टेनिस प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसएसपी गणोश कुमार ने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया.
इसके सचिव मनीष सिन्हा ने प्रतियोगिता को गया में टेबल-टेनिस को अहम बताते हुए कहा कि इससे यहां के लोगों में नयी स्फूर्ति प्राप्त होगी. कैप्टन खालिद अहमद चितरंजन सिन्हा को एक अभूतपूर्व टेबल-टेनिस खिलाड़ी बताया व उनके खेल जीवन पर प्रकाश डाला.
इस दौरान कई टूर्नामेंट मैच खेले गये. बालक अंडर-17 वर्ग का फाइनल भी संपन्न हुआ. इसमें निमेश अग्रवाल ने शाश्वत अग्रवाल को पराजित किया. पुरुष वर्ग सिंगल्स के रोचक मुकाबले में राजी शमशी ने शुभम गर्ग को पराजित किया. इस टूर्नामेंट का समापन 26 मई को होगा.