गया : प्रतिबंधित संगठन सिमी (स्टूडेंट्स इसलामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) के सदस्य होने की सूचना पर गया जिले के बेलागंज प्रखंड के दो युवकों को एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) के अधिकारियों ने शहर के नगमतिया रोड से हिरासत में लिया.
दोनों युवकों से मेडिकल थाने में पूछताछ कर उनके सिमी से तार जुड़े होने की तहकीकात की गयी. स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षु आइपीएस विपिन कुमार जैन व डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार की उपस्थिति में पूछताछ की गयी. दो दिन तक पूछताछ के बाद दोनों युवकों (करीब 30 व 40 वर्ष) को मुक्त कर दिया गया. इस बाबत एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि एटीएस को किसी ने सूचना दी थी कि दोनों युवकों का संबंध प्रतिबंधित संगठन सिमी से है.
इसके बाद गया पुलिस के सहयोग से दोनों को नगमतिया रोड से उठाया गया और कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी. उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों युवकों का किसी भी संगठन से जुड़ा होने का कोई सबूत नहीं मिला, जिससे उन्हें छोड़ दिया गया. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि एटीएस को ऐसी सूचना मिली थी कि दोनों युवक सिमी से जुड़े हैं.
इसी के आधार पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. उन्होंने बताया कि पूछताछ में यह पता चला है कि 2001 में पहली बार सिमी पर प्रतिबंध लगने से पहले उक्त दोनों युवकों का संबंध सिमी के साथ था. इसके बाद उनका कोई जुड़ाव फिलहाल पता नहीं चल रहा है. हालांकि, दोनों युवकों से बांड भरवाये गये हैं कि भविष्य में किसी तरह की पूछताछ के लिए उन्हें हाजिर होना पड़ेगा. इस शर्त पर उन्हें रिहा कर दिया गया.