गया: विभागों के कामकाज में काफी गड़बड़ियां हैं. कामकाज के भौतिक सत्यापन के लिए अगले सप्ताह अनुमंडल के सभी सात प्रखंडों का दौरा किया जायेगा. ये बातें सोमवार को जिला पर्षद के सभा कक्षा सदर अनुमंडल के अनुश्रवण समिति की बैठक में विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहीं. इस समिति के अध्यक्ष विधायक ही होते हैं. बैठक का संचालन सदर एसडीओ मो मकसूद आलम ने किया.
मौके पर 15 विभागों के कामकाज की समीक्षा की गयी. इसमें ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, डीइओ राजीव रंजन प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो व नलकूप विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद नहीं हुए थे. उनके प्रतिनिधि बैठक में आये, जिनके पास पूरी जानकारी नहीं थी. इससे पूछे गये प्रश्नों का सही उत्तर नहीं मिल सका. बैठक में विधायक श्यामदेव पासवान, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, ज्योति देवी, विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह के अलावा अधिकारी मौजूद थे.
नौ में सिर्फ पांच स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाये गये
गौरतलब है कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में नौ स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाये जाने थे, लेकिन अब तक केवल पांच की निर्माण हो सका है. एएनएम व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भी बहाली नहीं हो पायी है. साथ ही 17 स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार के रुपये आया था, लेकिन अब तक काम नहीं हो पाया. इस बात को एसडीओ ने भी स्वीकार किया. साथ ही मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, डीजल अनुदान में गड़बड़ी आदि कई बातें उजागर हुईं हैं. राज्य सरकार की योजना का परिणाम अच्छा नहीं है.
ग्रामीण जलापूर्ति
योजना लोगों को मुंह चिढ़ा रही हैं. चंदौती, चाकंद, बाराचट्टी, इमामगंज में पाइप बिछायी गयी, बोरिंग कर जलमीनार भी खड़ा किया गया, पर पानी की सप्लाइ नहीं हो पा रही है. इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल रहा है.