गया : शहर की कुव्यवस्था के लिए मेयर व डिप्टी मेयर को जिम्मेदार ठहराते हुए राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के सदस्यों ने रविवार को चौक पर पुतले फूंके. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने शहर के विकास में मेयर व डिप्टी मेयर दोनों को अक्षम बताया.
उन्होंने कहा कि निगम के ये दोनों अधिकारी आपसी विवाद में उलझे हैं. शहर के विकास कार्यो के प्रति इनका कोई लगाव नहीं है. कार्यकर्ताओं ने अन्य पार्षदों के प्रति भी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि अन्य पार्षद इस समस्या का हल ढूढ़ने की जगह गुटबाजी करने में लगे हैं.
कार्यकर्ताओं ने मेयर व डिप्टी मेयर से इस्तीफे की मांग की. इस मौके पर दक्षिण बिहार के संयोजक कौशलेंद्र नारायण, शिशुपाल, अजय शर्मा, बबलू बारिक, संतोष पाठक, कृष्णा प्रसाद, राजेश गुप्ता, बिगन प्रसाद, विकास कुमार, महेंद्र तांती, संतोष चंद्रवंशी, नारायण प्रसाद गुप्ता, दिलीप सिन्हा, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार, रोशन कुमार समेत अन्यमौजूद थे.