गया: ठंडी बयार के साथ सर्दी बढ़ गयी है. कनकनी से न तो दिन में चैन है और न रात में सुकून. इस वर्ष अभी तक शनिवार सबसे ठंडा दिन रहा. शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को गया जिले का न्यूनतम तापमान एकाएक करीब साढ़े पांच डिग्री नीचे गिर गया. शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री था. वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, इसी तरह सर्द पछुआ हवा चलती रही तो 18 जनवरी तक पारा और गिरने की संभावना है. विभाग की इस चेतावनी के बावजूद प्रशासन सोया है. न जाने कितनी मौत का इंतजार कर रहा है? फतेहपुर में एक चौकीदार, एक स्कूली छात्र समेत तीन की मौत शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार तक हो गयी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है. हालांकि, इससे पहले भी गया में ठंड से मौत हुई है.
दो लाख रुपये मिले, पर नहीं जला अलाव
उधर, कंपकंपा देनेवाली ठंड के बावजूद अब तक जिला प्रशासन द्वारा जिले में अलाव जलवाने की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. नजारत उप समाहर्ता राकेश कुमार ने बताया कि अलाव के लिए दो लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. शेरघाटी व सदर अनुमंडल पदाधिकारी को 60-60 हजार रुपये व नीमचक बथानी व टिकारी अनुमंडल पदाधिकारी को 40-40 हजार रुपये दिये गये हैं. ताज्जुब कि एक माह पहले पैसा भेजे जाने के बावजूद जिले में अलाव की व्यवस्था नहीं हुई.