गया: गया जंकशन पर साफ-सफाई का कांट्रैक्ट गत 31 दिसंबर को खत्म हो गया. एक जनवरी से साफ-सफाई का कमान रेल के कर्मचारी संभाल रहे हैं. जंकशन पर तीन शिफ्ट में सफाई करायी जाती है.
कांट्रैक्ट अवधि के दौरान ठेकेदार द्वारा गया जंकशन के बाहरी परिसर, सभी प्लेटफॉर्म, सभी कार्यालय व रेलवे ट्रैक पर साफ-सफाई करायी जाती थी. ठेकेदार द्वारा दिन में 22 व शाम-रात में छह-छह कर्मचारी जंकशन क्षेत्र की सफाई में लगाया जाता था. अब कांट्रैक्ट खत्म होने से एक जनवरी से सफाई का कार्य रेलवे के कर्मचारी कर रहे हैं. रेलवे में 75 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं.
रेलवे के चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर एके सिन्हा ने बताया कि चार से पांच दिनों में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. टेंडर की प्रक्रिया मुगलसराय मंडल डीआरएम कार्यालय से होगी.