गया: 25 दिसंबर की शाम सिटी डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी के बाद चर्चा में आये कोतवाली थाने के पास स्थित स्वर्ग लोक जेंट्स पार्लर के संचालक अमित कुमार ने अपने वकील अजय किशोरी लाल के जरिये शनिवार को सदर एसडीओ सह सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मकसूद आलम के न्यायालय में अपना पक्ष रखा. इस मामले पर एसडीएम नौ जनवरी को सुनवाई करेंगे. 27 दिसंबर को एसडीएम ने स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर के संचालक अमित कुमार उर्फ दुही को कोतवाली थाना कांड संख्या 569/13 में दो जनवरी को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया था. लेकिन, उस दिन अमित कोर्ट नहीं पहुंचा तो न्यायालय ने उसे चार जनवरी को पक्ष रखने का निर्देश दिया था. वहीं, इससे पहले स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर की बिल्डिंग की मालकिन मनीषा ने दो जनवरी को अपना पक्ष रखा था.
दो अन्य पार्लर संचालक नौ को रखेंगे पक्ष : उधर, सदर एसडीओ ने दिग्घी तालाब के पूर्वी भाग में स्थित नगर निगम की दुकान नंबर चार में संचालित पार्लर से जुड़े बोधगया थाने के अमवां निवासी हरिहर प्रसाद के बेटे संजय कुमार वर्मा और दुकान संख्या-38 में संचालित पार्लर से जुड़े सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दिग्घी मोड़ निवासी उमाशंकर बिहारी के बेटे गौतम कुमार तथा कोइरीबारी-नादरागंज रोड निवासी दुर्गा प्रसाद के बेटे पृथ्वीचंद्र अनूप कुमार को नौ जनवरी को कोर्ट में अपना पक्ष रखने को कहा है.
दो पार्लरों को सील करने की तैयारी : इधर, डीएम ऑफिस के सामने स्थित नगर निगम की दो दुकानों में संचालित पार्लरों को सील करने की तैयारी चल रही है. सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर ने 27 दिसंबर को दोनों पार्लरों का सील करने के लिए सदर एसडीओ से एक दंडाधिकारी को नियुक्त करने की मांग की थी. सदर एसडीओ ने नगर प्रखंड के कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है. जानकारी मिली है कि दोनों पार्लरों के संचालकों द्वारा नौ जनवरी को सदर एसडीओ की अदालत में अपना पक्ष रखने के बाद दोनों दुकानों को सील किया जायेगा.