गया: बिहार ताइक्वांडो बोर्ड के कोच रवि कुमार की देखरेख में दिल्ली प्रदर्शन करने गयी गया की टीम के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया. खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण, एक सिल्वर, छह कांस्य पदक जीते.
चांदचौरा के संयम प्रकाश ने स्पाइरिंग में स्वर्ण व पूमसे में कांस्य, चांदचौरा के ही मिथुन कुमार ने पूमसे में स्वर्ण, डीएवी कैंट के छात्र बहुआरचौरा निवासी अभिराज सिन्हा ने स्पाइरिंग में स्वर्ण व पूमसे में कांस्य, चांदचौरा के ऋषभ राज ने स्पाइरिंग में रजत व पूमसे में कांस्य, चांदचौरा के जैकी सिंह यादव ने पूमसे में कांस्य व चांदचौरा के ही गौरव कुमार ने स्पाइरिंग में स्वर्ण तथा पूमसे में कांस्य पदक मिले.
इस मौके पर दिल्ली के ताल कटोरा मैदान में आयोजित समारोह में गया के विधायक डॉ प्रेम कुमार भी उपस्थित थे. बिहार ताइक्वांडो बोर्ड के सचिव व तकनीकी निर्देशक संजय कुमार ने बताया कि इन खिलाड़ियों का गया पहुंचने पर स्वागत किया.