गया: शहर के चंदौती मोड़ स्थित देवा आभूषण केंद्र नामक जेवर दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने बुधवार की देर रात करीब 10 लाख रुपये के सोना-चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. चोर दुकान में रखी सिर्फ एक अलमारी ही तोड़ पाये.
साथ ही, चोरों ने लोहे की वजनदार तिजोरी को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. गुरुवार की सुबह करीब चार बजे मॉर्निग वाक कर रहे लोगों ने जेवर दुकान का शटर खुला देखा. लोगों ने इसकी जानकारी दुकान की मालकिन सरोज सिंह व उनके पति मनोज सिंह को दी. मगध कॉलोनी के रोड नंबर-10 में रहनेवाले दंपती पहुंचे और दुकान में चोरी की सूचना रामपुर थाने की पुलिस को दी. सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय, रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दुकान पहुंचे और मामले की छानबीन की.
लाइट बंद देख हुआ शक
दुकानदार का बेटा राहुल सिंह ने बताया कि दुकान के बाहर लगा बल्ब रात भर जलता था, जिसे चोरों ने तोड़ दिया. मॉर्निग वाक करने पहुंचे लोगों ने दुकान के बाहर बल्ब नहीं जलता देखा तो उन्हें शक हुआ.
दुकानदार के पति मनोज सिंह वह मिर्जा गालिब मोड़ स्थित बिजली विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत हैं. आभूषण की दुकान उनकी पत्नी सरोज सिंह चलाती हैं. चोरों ने पहले शटर फिर ग्रिल गेट को तोड़ा. इधर, रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि जेवर दुकान में चोरी की शिकायत दुकानदार ने दर्ज करायी है. मामले की छानबीन जारी है.