गया: मुजफ्फरनगर (उतर प्रदेश) के दंगों पीड़ितों को मदद करने की मांग पर भाकपा-माले (लिबरेशन) की ओर से गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया और मांगों से संबंधित राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया गया.
धरना में माले नेताओं ने दंगा रोक पाने में उतर प्रदेश की सपा सरकार को असफल बताया और पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए संघ गिरोह को दोषी ठहराया. कहा कि दंगा पीड़ित राहत शिविरों में काफी कठिनाई ङोल रहे हैं. इस प्रचंड ठंड में अब तक तीन बच्चों की मौत हो गयी है. राहत शिविरों में हमले व महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. सपा सरकार राहत व सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल है. राहत शिविरों को बंद कर पीड़ितों को जबरन अपने गांव लौटने पर विवश किया जा रहा है. भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने लोगों ने दंगा पीड़ितों को सहयोग करने की अपील की.
इस मौके पर भाकपा-माले जिला सचिव निरंजन कुमार, ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, बिहार राज्य मजदूर यूनियन जिला सुदामा राम, अखिल भारतीय मजदूर सभा जिला संयोजक चंद दास, नेता आनंद कुमार, मोहम्मद अजीम, ऐपवा नेत्री रोजी खातून नवल किशोर यादव, कामता प्रसादसिंह, श्यामलाल प्रसाद आदि लोग शामिल थे.