गया: पंचायत उप चुनाव के लिए मतदान 12 जनवरी को होना है. जिले में 43 पद रिक्त थे. इसमें 41 पदों के लिए नामांकन हुआ, जबकि पंच के दो पदों के लिए किसी ने परचा नहीं भरा. पंच व वार्ड सदस्य के सभी पदों पर एक-एक उम्मीदवार के परचा भरे जाने के कारण सभी निर्विरोध हो गये. वहीं, सरपंच के लिए तीन ने नामांकन किया था, परंतु नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 दिसंबर को दो के नाम वापस लेने के बाद उस पद के लिए बचा एकमात्र उम्मीदवार निर्विरोध हो गया.
उधर, बोधगया जिला पर्षद की सीट के लिए नौ लोगों ने परचा भरा था, एक ने नाम वापस ले लिया है. अब आठ लोग चुनाव मैदान में हैं. इनमें अनिता देवी को पतंग, कुमारी मुन्नी देवी को लेडी पर्स, चिंता देवी को लेटर बाक्स, रीता देवी को ताला व चाबी, रौनक जहां खातून को मक्का, लालपरी देवी को प्रेशर कुकर, सुंदरी देवी को रेल इंजन, सोनिया देवी को आरी चुनाव चिह्न् मिला है.
इधर, पंचायत समिति सदस्य के लिए नगर प्रखंड के कंडी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें नीतू कुमारी को सीलिंग फैन व शीला देवी को नारियल चुनाव चिह्न् मिला है. वहीं, कोंच प्रखंड की चबुरा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 पर पंचायत समिति सदस्य के लिए तीन अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है. इनमें अशरफ अंसारी को सीलिंग फैन, मोहम्मद सेराज को नारियल, राजनाथ चौहान को कंघा चुनाव चिह्न् आवंटित किया गया है. इसके बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लग गये हैं. चुनाव इवीउम के माध्यम से तीनों जगहों पर 94 भवनों में 140 मतदान केंद्रों पर होगा. इनमें बोधगया के 113, नगर प्रखंड के 14 व कोंच के 13 मतदान केंद्र शामिल हैं. इनमें एक मतदान केंद्र वाले भवन 56, दो मतदान केंद्र वाले भवन 30 व तीन मतदान केंद्र वाले भवन आठ हैं.
समाहरणालय में गुरुवार की शाम पंचायत उप चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय व प्रभारी पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) बाला मुरुगन डी ने बताया कि मतदान 12 जनवरी को और मतगणना 13 जनवरी होगी. चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. डीएम ने चुनाव में सुरक्षा बलों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति के भी निर्देश दिये. बैठक में उप विकास आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह, एएसपी अशोक कुमार सिंह, सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय, टिकारी व सदर के एसडीओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह के अलावा विभिन्न कोषांगों के प्रभारी व वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.