गया: आंती थाने में पोस्टेड सैप जवान 52 वर्षीय श्यामलाल यादव (सैप संख्या-7485) की मौत इलाज के दौरान बुधवार की रात मेडिकल कॉलेज में हो गयी. वह कटिहार जिले के अमदाबाद थाने के गोविंदपुर गांव के रहनेवाले थे. वह 25 जनवरी 2013 से आंती थाने में रिजर्व गार्ड के रूप में तैनात थे. इसके पूर्व वह शेरघाटी अनुमंडल के बांकेबाजार थाने में भी अपनी सेवा दी थी.
आंती थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह अचानक श्यामलाल यादव की तबीयत बिगड़ी. डॉक्टरों ने उन्हें लकवा से ग्रसित होने की बात कही. उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान बुधवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पाते ही सैप जवान के बेटे विवेक कुमार यादव सहित अन्य लोग गया पहुंचे.
विवेक के बयान पर थाने में इस घटना से संबंधित रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. इधर, गुरुवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम मगध मेडिकल कॉलेज में कराया गया. उनके शव को पुलिस लाइंस लाया गया और वहां एएसपी अशोक कुमार सिंह, सार्जेट मेजर कल्प नाथ सिंह, आंती थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सब-इंस्पेक्टर आरएम चौधरी सहित सैप के जवानों सहितकाफी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों की मौजूदगी में सलामी दी गयी.