गया: कोतवाली थाने के पास स्थित स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर में देह व्यापार के धंधे का खुलासा होने के मामले की जांच तेज हो गयी है. बुधवार को वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस की टीम ने पार्लर का ताला खोला और इसके अंदर-बाहर छानबीन की. इस दौरान साक्ष्य के लिए सामान की सूची बनायी गयी. पुलिस ने इस कार्रवाई की फोटोग्राफी भी करायी. कई घंटों तक चली कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर को बंद कर दिया. डीआइजी के पत्र के बाद स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर मामले की मॉनीटरिंग एसएसपी निशांत कुमार तिवारी कर रहे हैं.
स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर में सामान की सूची व साक्ष्य (सबूत) एकत्र करने के लिए पुलिस के आग्रह पर सदर एसडीओ मकसूद आलम द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह नगर अंचल निरीक्षक संजय कुमार झा की मौजूदगी में पुलिस ने एक्सपर्ट के माध्यम से पार्लर का ताला खुलवाया. एसएसपी के निर्देश पर साक्ष्यों को एकत्रित करने के लिए कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर, एसआइ टीएन सिंह, एसआइ बीके सिंह सहित टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों की टीम तैनात रही. जांच टीम ने पार्लर के अंदर और छत पर बने छोटे-छोटे केबिन की बारीकी से जांच की. केबिन में परदे लगे थे. जांच अधिकारियों ने उसके अंदर कम चौड़ाई व पतली लंबाई की चौकी रखी पायी. चौकी पर बेड लगा था. पार्लर के अंदर रखे एक-एक सामान की सूची मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बनायी गयी. पुलिस पदाधिकारियों ने पार्लर के अंदर फोटोग्राफी भी करायी. कई घंटों तक चली कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर को बंद कर दिया.
इन्वेस्टिगेशन शुरू
कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर ने बताया कि स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर पर छापेमारी के बाद दर्ज की गयी प्राथमिकी के तहत जांच (इन्वेस्टिगेशन) शुरू हो गयी है. इस कांड की जांच में स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर की तलाशी कर सबूत इकट्ठा करने के साथ-साथ वहां के सामान की सूची मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बनायी गयी.
आज पक्ष रखने का दिन
25 दिसंबर की शाम सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय की मौजूदगी में पुलिस टीम ने स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने अनिल कुमार नामक एक युवक को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. साथ ही इसी पार्लर से दो अन्य महिलाएं भी पकड़ी गयी थीं. इस मामले में स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर के संचालक अमित कुमार, बिल्डिंग की मालकिन मनीषा (अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की पत्नी) सहित अन्य को सदर न्यायालय में दो जनवरी तक अपना पक्ष रखने के लिए सदर एसडीओ ने नोटिस दिया है.