गया: सभी 14 मांगों को पूरा किये जाने का आश्वासन मिलने के बाद नगर निगम कर्मचारियों ने मंगलवार को हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. निगम कार्यालय में बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के नेताओं के नेतृत्व में कर्मचारियों ने नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर और सदर एसडीओ मकसूद आलम के साथ वार्ता की.
इस दौरान कर्मचारियों की मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई. वार्ता में जमादार वासुदेव प्रसाद के निलंबन संबंधी आदेश रद्द किये जाने, संविदा पर नियुक्ति व निगम की जमीन को पीपीपी मोड पर दिये जाने के फैसले को निरस्त किये जाने, 26 दिसंबर के बाद से लेकर अभी तक अवैतनिक चेक काटे जाने की सूचना उपलब्ध कराने, दो माह का वेतन दिये जाने, कर्मचारियों को सर्दी के मौसम में वरदी दिये जाने समेत अन्य मांगों पर सहमति बनी.
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता रमा रमण सिंह, लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार, राजस्व पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा, बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के सचिव अमृत प्रसाद, त्रिलोकी शरण शर्मा, हरेराम सिंह, अशोक कुमार और दीपक कुमार मौजूद थे.