बोधगया: पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर लाने को लेकर मंगलवार को बोधगया में यहां के होटल कारोबारियों व पर्यटन मंत्रलय के सचिव परवेज दीवान की बैठक हुई. इसमें सचिव ने यहां पर्यटकों व बौद्ध श्रद्धालुओं की आवक बढ़ाने के लिए क्या किये जाने संबंधी राय व्यवसायियों से मांगी. पर्यटन सचिव को नगर पंचायत, होटल एसोसिएशन बोधगया व बोधगया होटल एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया.
नगर पंचायत ने कहा कि बोधगया के मास्टर प्लान में आम लोगों से राय लेना चाहिए व यहां धड़ल्ले से किये जा रहे अवैध निर्माण पर रोक लगायी जाये. नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि नगर पंचायत के आय के श्रोत बढ़ाने के लिए कारगर कदम उठाने की जरूरत है.
यहां कर्मचारियों के भी कई पद रिक्त हैं. नगर पंचायत ने यहां जारी सीवरेज व जलापूर्ति योजना पर भी गुणवत्ता का सवाल उठाया है. पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए होटल एसोसिएशन बोधगया द्वारा पर्यटन सचिव को कई बिंदुओं पर सुझाव दिये गये. एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि बोधगया में सौंदर्यीकरण के तहत भूमिगत बिजली आपूर्ति, सड़कों की चौड़ीकरण, बोधगया से ढ़ुंगेश्वरी तक रोप वे का निर्माण सहित अन्य बुनियादी संसाधनों को बहाल किया जाये.
उन्होंने बताया कि व्यावसायिक संस्थानों की तरह निर्माण हो रहे बौद्ध मोनास्टरी के कारण होटल उद्योग चौपट होते जा रहा है. कई होटल बंद होने के कगार पर है. एसोसिएशन ने महाबोधि मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी पर्यटकों व यात्रियों से मित्रवत व्यवहार करने की जरूरत बताया. पर्यटन सचिव सहित बैठक में मौजूद गया के डीएम बालामुरुगन डी ने यहां की कई भावी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. इस दौरान बोधगया होटल एसोसिएशन ने भी सुझावों व शिकायतों का पुलिंदा थामा दिया. एसोसिएशन के महासचिव सुदामा कुमार ने कहा कि बोधगया में हुए बम विस्फोट के कारण पर्यटन उद्योग का धक्का लगा है.
इसके कारण पर्यटकों की संख्या कम हो गयी है व होटल व्यवसाय को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति में भी बिजली विभाग द्वारा भी सरचार्ज के नाम पर दोहन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा वाहनों के प्रवेश शुल्क के रूप में प्रति घंटा 100 रुपये व पार्किग शुल्क के रूप में 150 रुपये वसूले जाते हैं. इससे पर्यटन व्यवसाय प्रभावित व तीर्थयात्रियों को परेशानी हो रही है. उन्होंने सुजाता गढ़ तक बिजली व्यवस्था कराने, बोधगया के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटकों के अनुकूल शौचालय आदि की व्यवस्था करने, सड़कों के किनारे पैदल पथ बनाने सहित 14 सूत्री मांग शामिल किया है. बैठक में एलडीसी राकेश कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल सहित अन्य शामिल हुए.