गया: कोतवाली थाने के पास स्थित स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर में देह व्यापार के खुलासे के बाद सदर एसडीओ सह सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट मकसूद आलम ने नयी गोदाम मुहल्ला निवासी किसी मनीषा को नोटिस जारी किया है.
नोटिस में बताया गया है कि मनीषा स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर वाले मकान की मालकिन व अखौरी ओंकारनाथ श्रीवास्तव की पत्नी हैं. मामले में मकान मालकिन को दो जनवरी तक अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. सदर एसडीओ ने बताया कि कोतवाली थाने की पुलिस ने स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर की बिल्डिंग की मालकिन को नोटिस जारी करने का आग्रह किया था. इस पर कार्रवाई की गयी. इधर, सोमवार को कोतवाली थाने के एसआइ बृजेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी नयी गोदाम स्थित मनीषा के घर पर पहुंचे और सदर एसडीओ द्वारा जारी नोटिस का तामिला कराया. एसआइ ने बताया कि नोटिस तामिला कराने के बाद इसकी जानकारी एसडीओ व सिटी डीएसपी को भी दी गयी.
.और हरकत में आये आइओ
इस मामले में कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर की बिल्डिंग के मालिक के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने पर एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने लापरवाही बरतने के आरोप में रविवार को कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह को हटा कर थाने में नये इंस्पेक्टर उदय शंकर की पोस्टिंग कर दी. इंस्पेक्टर पर कार्रवाई होते ही इस कांड की जांच से जुड़े पुलिस पदाधिकारी ने स्वर्ग लोक जेंट्स पार्लर की बिल्डिंग के मालिक की पहचान की और मकान मालिक का पक्ष जानने के लिए उन्हें नोटिस भेजने के लिए सदर एसडीओ से आग्रह किया.
क्या है मामला
शहर के जेंट्स पार्लर में देह व्यापार की सूचना पर 25 दिसंबर की शाम सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर व जिला स्कूल के पास स्थित दो पार्लरों में छापेमारी की थी. पुलिस ने स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर से आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक, एक युवती व दो महिलाओं को पकड़ा था. इस मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर के संचालक अमित कुमार उर्फ दुही, अनिल कुमार व तीन महिलाओं के विरुद्ध प्राथमिकी (कांड संख्या 569/13) दर्ज करायी थी. इस मामले में पांचों आरोपितों के विरुद्ध सदर एसडीओ ने अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन प्राथमिकी में स्वर्ग लोक जेंट्स पार्लर की बिल्डिंग के मालिक के विरुद्ध कोई टिप्पणी नहीं की गयी थी.