31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बख्शे नहीं जायें देह व्यापार में शामिल लोग’

गया: गया शहर के कोतवाली थाने के पास स्थित स्वर्ग लोक जेंट्स पार्लर सहित अन्य पार्लरों में चल रहे देह व्यापार के मामले को डीआइजी बच्चू सिंह मीणा ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने एसएसपी निशांत कुमार तिवारी को इस मामले में कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसएसपी को भेजे पत्र में डीआइजी […]

गया: गया शहर के कोतवाली थाने के पास स्थित स्वर्ग लोक जेंट्स पार्लर सहित अन्य पार्लरों में चल रहे देह व्यापार के मामले को डीआइजी बच्चू सिंह मीणा ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने एसएसपी निशांत कुमार तिवारी को इस मामले में कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

एसएसपी को भेजे पत्र में डीआइजी ने बताया है कि देह व्यापार का मामला संवेदनशील है. डीएसपी रैंक के अधिकारी की उपस्थिति में पार्लर पर छापेमारी हुई और मामले का खुलासा हुआ, लेकिन वास्तविकता से परे जाकर प्राथमिकी (कोतवाली थाना कांड संख्या-569/13) दर्ज करायी गयी. डीआइजी ने एसएसपी को प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में जिम्मेवारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

उन्होंने एसएसपी को अपने से इस मामले की जांच करने को कहा है और देह व्यापार में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. उन्होंने इस मामले में एसएसपी को जल्द से जल्द पर्यवेक्षण टिप्पणी व सुपरविजन रिपोर्ट-टू देने का निर्देश दिया है.

शिकायत पर उठाया कदम : जानकारी मिली है कि इन पार्लरों पर हुई छापेमारी के बाद देह व्यापार से जुड़े माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने में पुलिस द्वारा लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए कई लोगों ने आवेदन देकर डीआइजी कार्यालय में शिकायत की है. इस मामले में कुछ लोगों ने डीआइजी से व्यक्तिगत मुलाकात भी की थी. इसके बाद डीआइजी ने मामले को गंभीरता से लिया और एसएसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया है.

कार्रवाई हुई, तो अधिकारियों के पैरों में भी लगे पंख
डीआइजी के निर्देश के बाद एसएसपी ने देह व्यापार मामले से जुड़े मामले में छापेमारी के बाद पुलिस पदाधिकारियों द्वारा की गयी कार्रवाई की जांच की. एसएसपी ने इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह के क्रियाकलापों को संदिग्ध मानते हुए उन्हें कोतवाली थानाध्यक्ष के पद से हटा दिया. डीआइजी के कड़े तेवर के बाद अब इस कांड की जांच में जुड़े पुलिस पदाधिकारियों के पैरों में पंख लग गये. ये पुलिस पदाधिकारी चार दिनों में स्वर्ग लोक जेंट्स पार्लर के मकान मालिक के बारे में पता नहीं लगा पाये. इंस्पेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई होने के बाद 24 घंटे के भीतर जांच टीम ने बिल्डिंग के मालिक का पता लगा लिया और सदर एसडीओ के आदेश पर मकान मालिक को नोटिस भी भेज दिया.

पुलिस पदाधिकारियों में भय का माहौल
इंस्पेक्टर पर कार्रवाई होने के बाद पुलिस महकमे में पार्लरों पर हुई छापेमारी का मामला चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस पदाधिकारियों में भय का माहौल है. इस मामले से जुड़े हर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों ने अब फूंक-फूंक कर कदम रखना शुरू कर दिया है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इस मामले में हर कदम पर अधिकारियों को मैनेज करने का प्रयास गया. मैनेज करनेवाले लोग लगातार सफल हो रहे थे. इसका प्रमाण थाने में मनमाफिक प्राथमिकी दर्ज कराने से मिलता है. इतना ही नहीं, नयी गोदाम व मुरारपुर मुहल्ले के रहनेवाले दो लोगों को विश्वास में लेकर पुलिस ने पार्लर से पकड़ी गयी लड़कियों को थाने से जमानत पर रिहा भी करा लिया. लेकिन, वरीय अधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही कानून के डंडे ने करवट ले ली है. अब आम लोगों को उम्मीद है कि इस मामले में ‘बड़ी मछली’ के पास पुलिस के हाथ जरूर पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें