बोधगया: पंचायती राज अधिनियम 2006 को लागू करने व पंचायत प्रतिनिधियों के संवैधानिक अधिकारों को हनन किये जाने के विरोध में पंचायत प्रतिनिधियों ने आगामी आठ जनवरी को पंचायत बंद-बिहार बंद की घोषणा की है.
सोमवार को बोधगया के एक होटल में हुई बैठक में कहा गया कि सामाजिक व आर्थिक जनगणना के नाम पर ग्राम सभा व पंचायत प्रतिनिधियों को दरकिनार किया जा रहा है.
इसके कारण आम जनता में आक्रोश है. पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में अफसरशाही बेलगाम हो गयी है. बैठक में कहा गया कि पांच जनवरी को विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर जनता के अधिकारों पर चर्चा की जायेगी. इसके बाद आठ जनवरी को पंचायत बंद-बिहार बंद होगा एवं 30 जनवरी को पटना में अनिश्चितकालीन अनशन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता मगध प्रमंडल के प्रभारी सह गया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव ने की. बैठक में प्रदेश मुखिया संघ के मीडिया प्रभारी डॉ कामेश्वर गुप्ता, औरंगाबाद जिला अध्यक्ष धर्मेद्र सिंह, जहानाबाद के अध्यक्ष अवधेश कुमार, अरवल से आनंद सिन्हा, नवादा से निरंजन कुमार सिंह, घोसी प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार, अतरी प्रखंड अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार निराला, रविरंजन कुमार, आदित्य कुमार, मदन कुमार, मुकेश सिंह, इंद्रदेव यादव, अशोक यादव, मालती देवी सहित अन्य शामिल हुए.