टिकारी : गया-पंचानपुर मुख्य पथ पर स्थित धर्मशाला गांव के पास रविवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय छात्र पंकज कुमार की मौत हो गयी. वह टिकारी प्रखंड क्षेत्र के सिंघापुर गांव के रहनेवाले बुधन पासवान का बेटा था. इस घटना की जानकारी पाते ही उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पंचानपुर पुल के पास रख कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
आवागमन ठप कर दिया. इधर, घटना से उग्र हुए लोगों ने भी टिकारी-पंचानपुर मुख्य मार्ग पर स्थित कृषि फॉर्म के समीप सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी पाते ही वहां पंचानपुर ओपी की पुलिस, टिकारी थाने के सब-इंस्पेक्टर जग मोहन सिंह, रघुवंश राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड के नाजिर अनंत कुमार, आत्मा के ब्रजेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य लोग वहां पहुंचे और लोगों को समझाया.
प्रखंड नाजिर ने वरीय अधिकारियों से मोबाइल फोन पर बात की और उनके निर्देश पर पीड़ित परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये दिये.