परैया: पंचायत सचिव वृजनंदन प्रसाद को परैया पुलिस ने गबन के मामले में गिरफ्तार किया है. गया जिले के परैया थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि परैया प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित पंचायत सेवक वृजनंदन प्रसाद नीमचक बथानी थाने में दर्ज गबन के एक मामले में वांछित हैं. नीमचक बथानी पुलिस के सहयोग से पंचायत सचिव को प्रखंड मुख्यालय से गिरफ्तार किया गया.
उन्हें नीमचक बथानी पुलिस अपने साथ ले गयी. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुहैल अहमद ने बताया कि वृजनंदन प्रसाद को परैया खुर्द वमंझियावांपंचायतों के सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गयी है, परंतु उनकी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.