खिजरसराय : कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की कमी व प्राचार्य के नियत समय पर कॉलेज नहीं आने को लेकर गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने गुरुवार को प्राचार्य का पुतला फूंका और नारेबाजी भी की.
छात्रों का कहना है कि कॉलेज में बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधाओं की कमी है. बार-बार हड़ताल व धरना-प्रदर्शन के बाद भी समस्याएं दूर नहीं हो रही हैं. स्थिति और लचर होती जा रही है. प्राचार्य कब आते हैं और कब जाते हैं, पता ही नहीं चलता. पठन-पाठन समय पर नहीं होने के कारण भी वे लोग असहज महसूस करते हैं.
शिक्षकों के भी आने-जाने का समय नहीं है. इस कारण से कॉलेज की स्थिति विकट होती जा रही है.
गुरुवार को जब छात्रों का एक समूह कार्यालय में प्राचार्य रामकिशोर सिंह व एक भी शिक्षक को नहीं देखा, तो इसके बाद तालाबंदी व प्राचार्य का पुतला दहन किया गया. इस बारे में पूछने पर कॉलेज के प्राचार्य रामकिशोर सिंह ने अनभज्ञिता जतायी