गया: जनता दल यूनाइटेड की गुरुवार को 19 जनवरी को प्रस्तावित संकल्प रैली की सफलता के तैयारी को लेकर नगर प्रखंड के अंतर्गत पंचायत घूठिया के अंतर्गत डिहुरी में नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रामाकांत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. जिसमें जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा व सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व नगर प्रखंड के प्रभारी मोहम्मद अमजद हसन, विकास चंद्रवंशी समेत सभी वरीय पदाधिकारी ने संबोधित किया.
बैठक में नगर प्रखंड के किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुशील वर्मा, रंजीत कुशवाहा, धर्मेद्र कुमार, जिला सचिव चंद्रिका पासवान, प्रेम राव, नागेंद्र प्रसाद मो एहसान, अनिल सिंह, शिव कुमार देवी, प्रमोद पासवान व सभी प्रकोष्ठों का पंचायत अध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित थे. नगर प्रखंड अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि संकल्प रैली में गांधी मैदान गया में नगर प्रखंड से हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
वहीं उपाध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य रणजीत कुशवाहा ने कहा कि संकल्प रैली 200 सौ मोटरसाइकिल से गांधी मैदान कार्यकर्ता लेकर जायेंगे और बिहार के विकास को आगे बढ़ायेंगे.