लापता किशोरी को पुलिस ने किया बरामद बाराचट्टी. डंगरा बाजार से पिछले दिनों गुम हुई किशोरी को पुलिस ने थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के समीप से बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी धनंंजय कुमार को सूचना मिली थी कि किशोरी बस पड़ाव के समीप है. जिसके बाद उसे कब्जे में लिया गया. इस मामले में किशोरी की मां ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. नशामुक्ति को लेकर निकाली रैली बाराचट्टी. प्रखंड संशोधन केंद्र परिसर से टोला सेवकों ने नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली. प्रखंड के टोला सेवकों की और से निकाली गयी रैली गजरागढ़ बाजार तक गयी. इस मौके पर राजू कुमार तिलेश्वर भोक्ता सहित कई थे. चेचक से लोग परेशान बाराचट्टी. प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों चेचक का प्राकोप बढ़ गया है. इससे सैकडों लोग ग्रस्त हैं. चेचक का प्रकोप सबसे ज्यादा छोटे बच्चों पर है. जानकारी के अनुसार, गजरागढ़ कदल बलथर बीघी आदि गांवों मे इन दिनों कई बच्चें चेचक रोग से पीड़ित है. स्कूलों को मॉर्निंग करने की मांग बाराचट्टी. अप्रैल महीने के शुरुआती हफ्ते मे ही तेज गरमी व लू चलने के कारण छात्रों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. तेज गरमी व लू के कारण विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है. अभिभावकों का कहना है कि सुबह नौ बजे से चार बजे तक विद्यालय चलने के कारण कई बच्चे बीमार पड़ जा रहे है. अभिभावकों ने डीएम कुमार रवि से विद्यालयों को मॉर्निंग करने की मांग की है. एनआर कटने का काम शुरू बराचट्टी. पंचायत चुनाव का एनआर कटवाने को लेकर इन दिनों प्रखंड कार्यालयों पर प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ रही है. एनआर कटवाने के तीसरे दिन अब तक 1500 से ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए एनआर कटवाया. बाराचट्टी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सात अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. ऑटो पलटने से दो लोग घायल बाराचट्टी. मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजू गांव के समीप एक ऑटो के पलट जाने से उस में सवार दो यात्री घायल हो गये. ऑटो बाराचट्टी से मोहनपुर से बुमुआर जा रहा था. चालक के नियंत्रण खो देने के कारण वाहन पलट गयी. शराबबंदी पर जाहिर की खुशीबाराचट्टी. प्रखंड के भदेया बाजार में युवा राजद सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में देसी एवं विदेशी शराब को बंद करने के फैसले का स्वागत करते हुए सदस्यों ने कहा कि इससे सूबे की स्थिति में बदलाव आयेगा.
BREAKING NEWS
लापता किशोरी को पुलिस ने किया बरामद
लापता किशोरी को पुलिस ने किया बरामद बाराचट्टी. डंगरा बाजार से पिछले दिनों गुम हुई किशोरी को पुलिस ने थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के समीप से बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी धनंंजय कुमार को सूचना मिली थी कि किशोरी बस पड़ाव के समीप है. जिसके बाद उसे कब्जे में लिया गया. इस मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement