Advertisement
अच्छा कदम: मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंची सीबी नाट मशीन, दो घंटे में ही टीबी बैक्टीरिया की पहचान, अब इलाज भी आसान
जिले में टीबी की जांच और आसान हो गयी है. इसके लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीबी नाट मशीन लगायी गयी है. इस मशीन की सहायता से महज दो घंटे के अंदर टीबी के बैक्टीरिया की पहचान कर ली जायेगी. हालांकि, यही जांच पारंपरिक तरीके से करने पर एक सप्ताह से लेकर करीब तीन […]
जिले में टीबी की जांच और आसान हो गयी है. इसके लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीबी नाट मशीन लगायी गयी है. इस मशीन की सहायता से महज दो घंटे के अंदर टीबी के बैक्टीरिया की पहचान कर ली जायेगी. हालांकि, यही जांच पारंपरिक तरीके से करने पर एक सप्ताह से लेकर करीब तीन महीने तक का समय लग जाता है, लेकिन नयी तकनीक ने इसे सुगम बना दिया है.
गया : जिले में टीबी मरीजों के लिए जांच प्रक्रिया अब बेहद आसान हो जायेगी. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में टीबी की जांच के लिए नयी मशीन ‘कारट्रीज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड एंपलीफिकेशन टेस्टिंग (सीबी नाट)’ को इंस्टाॅल किया गया है. जिले में यह पहली मशीन है, जो महज दो घंटे में टीबी बैक्टीरिया की स्थिति की रिपोर्ट सौंप देगी. वहीं, पारंपरिक सिस्टम से बैक्टीरिया की जांच एक सप्ताह, तो कभी-कभी तीन महीने से भी अधिक का वक्त ले लेती है. इस वजह से टीबी बैक्टीरिया की सही स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाती है. ऐसे में 28 लाख रुपये की लागत वाली यह मशीन सटीक आकलन करने में मदद करेगी. सोमवार को राज्य टीबी अधिकारी मेजर डाॅ केएन सहाय ने इस मशीन का शुभारंभ किया. इस मौके पर उनके साथ मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, प्राचार्य डाॅ सुशील कुमार महतो, जिला टीबी पदाधिकारी डाॅ विजय कुमार, हेल्थ मैनेजर नीरज कुमार व अन्य मौजूद थे.
सभी जिलों में लगेगी यह मशीन
राज्य टीबी अधिकारी मेजर डाॅ केएन सहाय ने बताया कि सीबी नाट मशीन को राज्य के सभी जिलों में इंस्टॉल किया जाना है. अब तक 28 जिलों में यह मशीन लगायी जा चुकी है. गया में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मशीन लगाने का निर्णय हुआ, क्योंकि यहां सबसे अधिक मरीज आते हैं. उन्होंने कहा कि पारंपरिक तरीके से की जानेवाली जांच में लगभग 84 दिन लग जाते हैं, लेकिन यह मशीन महज दो घंटे में टीबी और उसकी गंभीरता की जानकारी दे देगी. उन्होंने बताया कि एचआइवी के मरीजों में टीबी का खतरा अधिक होता है, ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आनेवाले सभी एचआइवी पाॅजिटिव मरीजों की भी टीबी जांच करायी जायेगी.
मुफ्त में होगी जांच
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि इस मशीन से जांच बिल्कुल मुफ्त होगी, जबकि इस मशीन से प्राइवेट स्तर पर जांच की फीस दो हजार रुपये तक हो सकती है. लेकिन, सरकार ने इसे मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराया है, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि इस मशीन की जांच अधिक सटीक होगी, क्योंकि बलगम में एक भी बैक्टीरिया मिला, तो यह मशीन उसे डिटेक्ट कर लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement