31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओटीए के कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत

गया: मिलिटरी कैंप स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में पोस्टेड 48 वर्षीय दिलीप कुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मंगलवार की देर रात रामपुर थाने की पुलिस ने शास्त्री नगर के पास स्थित रामनगर निवासी कपिलदेव प्रसाद के मकान से ओटीए कर्मचारी का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए […]

गया: मिलिटरी कैंप स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में पोस्टेड 48 वर्षीय दिलीप कुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मंगलवार की देर रात रामपुर थाने की पुलिस ने शास्त्री नगर के पास स्थित रामनगर निवासी कपिलदेव प्रसाद के मकान से ओटीए कर्मचारी का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया और घटना की जानकारी मोबाइल फोन से उनके परिजनों को दी. रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि दिलीप मेरठ जिले (उतर प्रदेश) के सदर थाना अंतर्गत चाणक्यपुरी इलाके के रहनेवाले थे.

वह कई वर्षो से कपिलदेव सिंह के किरायेदार थे. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. दो दिन पूर्व उन्होंने इलाज के लिए ओटीए में कार्यरत एक मित्र से कुछ रुपये उधार लिये थे. अगले दिन दिलीप डयूटी पर नहीं आये तो ओटीए के कर्मचारियों को शंका हुई. वे उन्हें खोजते हुए उनके आवास पहुंचे तो उनका कमरा अंदर से बंद था. थानाध्यक्ष ने बताया कि ओटीए कर्मचारियों की मौजूदगी में कमरे में बंद दरवाजे को तोड़ा गया. कमरे में बेड के नीचे दिलीप का शव पड़ा था.

उनके शरीर पर अंत:वस्त्र थे. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दिलीप की मौत 24 घंटे से पहले हुई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखा गया है. संभावना है कि गुरुवार की सुबह तक उनके परिजन गया पहुंच जायेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें