गया: आजाद मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 29 दिसंबर को रेलवे मैदान में होगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमुई के एएसपी शफीउल हक, विशिष्ट अतिथि डा फरासत हुसैन, सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, पार्षद अबरार अहमद, रूपेश महाजन, पवन कुमार आदि मौजूद रहेंगे.
आयोजन समिति के सचिव अशरफ करीम ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 22 दिसंबर को होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से तिथि आगे बढ़ायी गयी. उन्होंने बताया कि अभी तक 25 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सुंयक्त सचिव प्रसनजीत ने बताया कि मैच के दौरान खेल प्रेमियों के लिए अच्छे मनोरंजन की व्यवस्था होगी. तैयारी अंतिम चरण में है और जल्द ही प्रतियोगिता के मैचों की सूची जारी कर दी जायेगी.