22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार एसोसिएशन : 1181 वकीलों ने डाले वोट

गया : गया बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से हो गया. इसमें सुबह साढ़े सात बजे से शाम 4:30 बजे तक वोट डाले गये. इसके बाद शाम 6:30 बजे से मतगणना का काम शुरू किया गया. बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर खड़े उम्मीदवारों के चयन के लिए कुल 1181 अधिवक्ताओं ने […]

गया : गया बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से हो गया. इसमें सुबह साढ़े सात बजे से शाम 4:30 बजे तक वोट डाले गये. इसके बाद शाम 6:30 बजे से मतगणना का काम शुरू किया गया. बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर खड़े उम्मीदवारों के चयन के लिए कुल 1181 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि, इसमें एक वोट टेंडर के रूप में डाल दिये गये.
बार एसोसिएशन के लिए आयोजित चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1569 थी, जिसमें 1181 वोट डाले गये. गौरतलब है कि गया बार एसोसिएशन के चुनावी मैदान में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, वरीय कार्यकारिणी सदस्य व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 66 उम्मीदवार खड़े थे.
इसमें अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष के लिए नौ, सचिव के लिए पांच, कोषाध्यक्ष के लिए चार, संयुक्त सचिव के लिए नौ, सहायक सचिव के लिए आठ, वरीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए 10 व कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे थे. दो वर्षों के लिए उपरोक्त पदों के लिए चुनाव कराया गया व शांतिपूर्ण चुनाव के बाद निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता भीम सिंह के नेतृत्व में देर रात तक मतगणना का काम कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें