22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भट्ठा मालिकों से लेवी मांगनेवाले दो नक्सली गिरफ्तार

शेरघाटी: शेरघाटी शहर के मिल्कीबाग मुहल्ले से पुलिस ने गुरुवार को ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूलने जा रहे आरसीसी नामक नक्सली संगठन के दो हार्डकोर सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों नक्सलियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. नक्सलियों की पहचान जहानाबाद के सेरथुआ गांव निवासी रामप्रवेश शर्मा […]

शेरघाटी: शेरघाटी शहर के मिल्कीबाग मुहल्ले से पुलिस ने गुरुवार को ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूलने जा रहे आरसीसी नामक नक्सली संगठन के दो हार्डकोर सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों नक्सलियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. नक्सलियों की पहचान जहानाबाद के सेरथुआ गांव निवासी रामप्रवेश शर्मा व गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी विनय यादव के रूप में हुई है. रामप्रवेश शर्मा आमस थाने के हमजापुर स्थित सरपंच विनय प्रसाद के मकान में रह रहा था.

शेरघाटी थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली स्थानीय ईंट भट्ठों के मालिकों से फोन पर लगातार लेवी की मांग कर रहे थे. इस मामले को लेकर राणा ईंट भट्ठा के मुंशी द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. पकड़े गये नक्सलियों से दो लोडेड कट्टा,दो मोबाइल फोन, पांच सिमकार्ड व एक मोटरसाइकिल समेत कई लोगों के नाम व मोबाइल नंबर की सूची जब्त की गयी है. जब्त सिमकार्ड में वह भी सिमकार्ड शामिल है, जिससे इनके द्वारा लेवी की मांग की जाती थी. पूछताछ में दोनों नक्सलियों ने लेवी मांगे जाने की बात स्वीकार की है.

उन्होंने बताया कि जेल में बंद हार्डकोर नक्सली बैजनाथ मांझी के दिशा-निर्देश पर दोनों रवि जी के नाम से फोन कर ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी मांगते थे. थानेदार ने बताया कि दोनों ने 27 व 28 मार्च को फोन कर कई ईंट भट्ठा मालिकों से 50-50 हजार रुपये की लेवी मांगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें