Advertisement
मांगों को लेकर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष का धरना व आत्मदाह स्थगित
गया: गया शहर स्थित कामता प्रसाद सिन्हा महाविद्यालय के बिहार राज्य संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ राजाराम सिंह ने कॉलेज से जुड़ी समस्याओं के निबटारे की मांगों को लेकर मगध विश्वविद्यालय (एमयू) परिसर में बुधवार को धरना देने व 31 मार्च को सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. इस मामले […]
गया: गया शहर स्थित कामता प्रसाद सिन्हा महाविद्यालय के बिहार राज्य संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ राजाराम सिंह ने कॉलेज से जुड़ी समस्याओं के निबटारे की मांगों को लेकर मगध विश्वविद्यालय (एमयू) परिसर में बुधवार को धरना देने व 31 मार्च को सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी.
इस मामले को एमयू प्रशासन ने गंभीरता से लिया व पुलिस पदाधिकारियों का जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार को बोधगया डीएसपी रविशंकर प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह व दारोगा एके सिंह एमयू पहुंचे व प्रोक्टर डॉ नंद कुमार यादव से मुलाकात कर कामता प्रसाद सिन्हा महाविद्यालय के बिहार राज्य संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ राजाराम सिंह द्वारा धरना व आत्मदाह करने की चेतावनी से संबंधित पूरी जानकारी ली.
लेकिन, प्रोक्टर से मुलाकात करने के बाद डीएसपी सहित पुलिस पदाधिकारियों ने तब राहत की सांस ली, जब उन्हें जानकारी मिली कि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ राजाराम सिंह ने धरना व सामूहिक आत्मदाह करने को तत्काल स्थगित कर दिया है. इस संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि धरना व सामूहिक आत्मदाह करने के मामले से संबंधित कार्रवाई की गयी.
इस आशंका को लेकर एमयू परिसर में पुलिस पदाधिकारी समेत 10 सिपाहियों की तैनाती भी कर दी गयी थी. लेकिन, धरना व सामूहिक आत्मदाह करनेवाले ने एमयू प्रशासन को पत्र देकर अपने सारे कार्यक्रम स्थगित करने की सूचना दी है.
इधर, डॉ राजाराम सिंह ने बताया कि उनके कॉलेज से जुड़े मामलों को लेकर प्रोक्टर से बातचीत हुई है. उनके द्वारा ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है. फिलहाल, धरना व सामूहिक आत्मदाह करने के मामले को स्थगित कर दिया गया है. अगर, उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement