22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया नगर पंचायत: एक पखवारे से चल रही गहमागहमी का पटाक्षेप, चली गयी अध्यक्ष की कुरसी

बोधगया नगर पंचायत में एक पखवारे से चल रही गहमागहमी का मंगलवार को पटाक्षेप हो गया़ नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर सदस्यों ने गुप्त मतदान किया, जिसमें अध्यक्ष प्रीति सिंह की कुरसी चली गयी. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 10, जबकि विरोध में एक मत पडा़ हालांकि, प्रीति […]

बोधगया नगर पंचायत में एक पखवारे से चल रही गहमागहमी का मंगलवार को पटाक्षेप हो गया़ नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर सदस्यों ने गुप्त मतदान किया, जिसमें अध्यक्ष प्रीति सिंह की कुरसी चली गयी. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 10, जबकि विरोध में एक मत पडा़ हालांकि, प्रीति सिंह ने पूरी प्रक्रिया को असंवैधानिक बताया है और हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है़
बोधगया: बोधगया नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह की कुरसी चली गयी. नगर पंचायत के सदस्यों ने गुप्त मतदान के जरिये मंगलवार को उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया. अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर एक पखवारे से बोधगया नगर पंचायत में गहमागहमी चल रही थी.
नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को करीब तीन घंटे तक चली विशेष बैठक व अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग के बाद सदस्यों ने प्रीति सिंह को नगर पंचायत अध्यक्ष पद से हटा दिया.

इससे पहले उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता हुइ र्बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई. अध्यक्ष पर सदस्यों द्वारा लगाये गये आरोपों पर बहस हुई. अंत में मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद बोधगया बीडीओ अजय कुमार, सीओ शैलेंद्र कुमार व सीडीपीओ शिप्रा वर्मा की मौजूदगी में गुप्त मतदान हुआ.

इस बारे में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि विशेष बैठक में कुल 19 में 11 वार्ड पार्षद ही शामिल हुए. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 10 सदस्यों ने, जबकि प्रस्ताव के विरोध में एक सदस्य ने वोटिंग की. ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में आधे से अधिक वार्ड पार्षदों का मत प्राप्त होने पर अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया और मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष को कुरसी छोड़नी पड़ी. बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष के अलावा अरविंद कुमार सिंह, शिवशंकर भगत, शिवदयाल मांझी, मनाेरमा देवी, जमुना देवी, ममता देवी, रामरतिया देवी, सावित्री देवी, रीता कुमारी व शिवव्रत मांझी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें