जानकारी के अनुसार, डोभी प्रखंड प्रमुख का पद सामान्य महिला के लिए अारक्षित है, जबकि उपप्रमुख का पद पुरुषों के लिए है. नवाडीह, नीमा, पंचरतन, घाेड़ाघाट व खरांटी पंचायत में मुखिया का पद महिला के आरक्षित है. इसके अलावा नवाडीह, वारी, नीमा व पंचरतन पंचायत में सरपंच का पद भी महिला के अारक्षित है.
Advertisement
डोभी में प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न
डोभी: डोभी प्रखंड की 13 पंचायतों में 10 मई को पंचायत चुनाव होगा. मंगलवार को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. चुनाव चिह्न की सूची प्रखंड कार्यालय के बाहर चपका दी गयी है. मुखिया के प्रत्याशियों को मोतियों की माला, ब्लैकबोर्ड, कलम-दावत, ईंट, पुल, बैंगन, ब्रश, कैमरा, चिमनी, मोमबतियां, कार, कैरमबोर्ड, गाजर, […]
डोभी: डोभी प्रखंड की 13 पंचायतों में 10 मई को पंचायत चुनाव होगा. मंगलवार को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. चुनाव चिह्न की सूची प्रखंड कार्यालय के बाहर चपका दी गयी है. मुखिया के प्रत्याशियों को मोतियों की माला, ब्लैकबोर्ड, कलम-दावत, ईंट, पुल, बैंगन, ब्रश, कैमरा, चिमनी, मोमबतियां, कार, कैरमबोर्ड, गाजर, नेकटाई, रोडरोलर, दाव, जग, केतली, टेंट, टेलीविजन, टॉफी, छडी व ऊन आदि, पंचायत समिति पद के उम्मीदवारों को अंगूर, नारियल, चारपाई व कप-प्लेट आदि, वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को वायुयान व अलमारी आदि और पंच पद के उम्मीदवारों को चापाकल, टॉर्च व गुड़िया आदि चुनाव चिह्न आवंटित किये गये.
गौरततलब है कि डोभी प्रखंड की वारी पंचायत में सर्वाधिक मुखिया पद के लिए 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पंचायत समिति पद के लिए पंचरतन पंचायत में सबसे अधिक 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं. घाेड़ाघाट पंचायत में पंचायत समिति पद के लिए आठ पुरुष व 11 महिला उम्मीदवार हैं. सरपंच पद के लिए भी घाेड़ाघाट पंचायत में एक पुरुष व छह महिला उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. पुरुषों से अधिक नामांकन कर महिलाओं ने साबित कर दिया कि वे अब घर में कैद नहीं रहेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement