गया: इमामगंज थानाध्यक्ष शिव नारायण राम व मोहनपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार जल्द ही हटाये जायेंगे. इन दोनों स्थान पर नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग के लिए पुलिस पदाधिकारियों की खोज शुरू हो गयी है.
संभावना है कि इसी सप्ताह में नये थानाध्यक्षों की तैनाती की जायेगी. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि अक्तूबर में पुलिस अपर महानिदेशक (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने गया जिले में पोस्टेड एसआइ शिव नारायण राम, प्रवीण कुमार, जवाहर प्रसाद यादव व प्रमोद कुमार का स्थानांतरण नालंदा जिले, एसआइ सुधीर कुमार, संजय कुमार व सुनील दत का स्थानांतरण बेतिया जिले व एसआइ राहुल रंजन का स्थानांतरण लखीसराय जिले में कर दिया था. साथ ही, दूसरे जिलों से आठ सब-इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण गया जिले में कर दिया गया था.
लेकिन, गया जिले में सिर्फ चार सब-इंस्पेक्टरों ने अपना योगदान दिया. शेष चार सब-इंस्पेक्टरों ने योगदान नहीं दिया. इस संबंध में वरीय अधिकारियों को कई बार पत्र भेजा गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. एसएसपी ने बताया कि जिले में पहले से ही पुलिस पदाधिकारियों की कमी है. इस कारण इन दोनों सब-इंस्पेक्टरों को यहां से विरमित नहीं किया गया. अब जोनल स्तर पर पटना मुख्यालय से बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण हो रहा है. जल्द ही इमामगंज व मोहनपुर थानाध्यक्ष को गया जिले से विरमित कर दिया जायेगा.