23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आध्यात्मिक सत्संग में शामिल होंगे साधक

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार से तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग समारोह शुरू हो रहा है. रामाश्रम सत्संग, मथुरा के उप केंद्र गया द्वारा आयोजित इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों सहित अमेरिका, सिंगापुर, इंग्लैंड आदि देशों से हजारों साधक शामिल होंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार की सुबह नौ बजे होगा. इसमें भजन, प्रवचन […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार से तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग समारोह शुरू हो रहा है. रामाश्रम सत्संग, मथुरा के उप केंद्र गया द्वारा आयोजित इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों सहित अमेरिका, सिंगापुर, इंग्लैंड आदि देशों से हजारों साधक शामिल होंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार की सुबह नौ बजे होगा.

इसमें भजन, प्रवचन व ध्यान का कार्यक्रम सुबह 9 से 11 बजे व शाम 6:30 से 8:30 बजे तक चलेगा. रविवार को सत्संग का समापन होगा. इस दिन सुबह नौ से 11 बजे तक कार्यक्रम चलेगा. आयोजन समिति के सदस्य डॉ डीएस बघेल ने बताया कि साधकों के लिए बोधगया स्थित निगमा मॉनेस्टरी सहित विभिन्न होटलों को बुक किया गया है. साथ ही, गया स्टेशन पर समिति के लोग मौजूद रहेंगे जो स्टेशन से एमयू परिसर तक साधकों को पहुंचाने में मदद करेंगे. यह सुविधा गुरुवार व शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक सत्संग समारोह में मथुरा से आलोक कुमार, न्यू जर्सी (अमेरिका) से संजीव कुमार, जयपुर से अमित कुमार, टुंडला (यूपी) से प्रभु दयाल शर्मा व डॉ कृष्ण कांत शर्मा सहित स्थानीय आचार्य डॉ ऋषि कुमार ‘मुकुल’ जैसे ज्ञाता मौजूद रहेंगे.

सुरक्षा के होंगे इंतजाम
डॉ बघेल ने बताया कि सत्संग का आयोजन अनुभवी आचार्यो के सानिध्य में किया जा रहा है. हालांकि, साधना शिविर में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों व बीमार लोगों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. आयोजन को लेकर एमयू परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य के बगल स्थित मैदान में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें