21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन सोच: बोधगया से ढूंगेश्वरी के लिए पाथ-वे

देश-दुनिया से आनेवाले बौद्ध अनुयायियों व सैलानियों की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए बोधगया से ढूंगेश्वरी पहाड़ी तक पाथ-वे बनाया जायेगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. रविवार को जिलाधिकारी महोदय ने ढूंगेश्वरी पहाड़ी का निरीक्षण भी किया. गया: बुद्ध की तपोस्थली व बौद्धों के आस्था का केंद्र ढूंगेश्वरी पहाड़ी तक जाने […]

देश-दुनिया से आनेवाले बौद्ध अनुयायियों व सैलानियों की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए बोधगया से ढूंगेश्वरी पहाड़ी तक पाथ-वे बनाया जायेगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. रविवार को जिलाधिकारी महोदय ने ढूंगेश्वरी पहाड़ी का निरीक्षण भी किया.
गया: बुद्ध की तपोस्थली व बौद्धों के आस्था का केंद्र ढूंगेश्वरी पहाड़ी तक जाने के लिए बोधगया से पाथ-वे का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.
डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है व जल्द ही पाथ-वे बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. रविवार को डीएम कुमार रवि ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हृदय योजना से पाथ-वे का काम कराया जायेगा. डीएम रविवार ने की सुबह ढूंगेश्वरी पहाड़ी स्थित मंदिरों को देखा व पहाड़ी के शिखर पर अवस्थित प्राचीन स्तूपों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने प्राचीन स्तूपों के संरक्षण की दिशा में भी कदम उठाने की बात कही, ताकि बोधगया व ढूंगेश्वरी आनेवाले पर्यटक व श्रद्धालु भी उक्त स्तूपों को देख सकें. इसके लिए डीएम काफी ढलानवाले रास्ते से होकर पहाड़ी के शिखर तक पहुंचे. उल्लेखनीय है कि बौद्ध मान्यता के अनुसार, बोधगया में ज्ञान की प्राप्ति से पहले राजकुमार सिद्धार्थ ने ढूंगेश्वरी पहाड़ी स्थित गुफा में छह वर्षों तक साधना की थी. पिछले दो वर्षों से बौद्ध महोत्सव के दौरान ढूंगेश्वरी से बोधगया तक ज्ञानयात्रा (पदयात्रा) का भी आयोजन किया जा रहा है.
पहाड़ी के नीचे बढ़ेंगी सुविधाएं
पहाड़ी के नीचे स्थित मैदान में बिहार पर्यटन विभाग द्वारा गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य जारी है, पर यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. फिलहाल, ढूंगेश्वरी आनेवाले देशी-विदेशी पर्यटकों व श्रद्धालुओं के वाहन यत्र-तत्र खड़े किये जा रहे हैं. इसमें ज्यादातर वन विभाग द्वारा की गयी घेराबंदी के अंदर जंगल में गाड़ियों को खड़ा कर अवैध रूप से पार्किंग की वसूली की जा रही है. इन सभी बातों से डीएम अवगत हुए व गेस्ट हाउस के आसपास ही पार्किंग के लिए जमीन की पहचान करने पर चर्चा की. डीएम ने बताया कि ढूंगेश्वरी पहाड़ी स्थित मंदिर तक पहुंचने के लिए तलहट्टी से मंंदिर क्षेत्र तक रोप-वे बनाने की भी योजना है. इसके लिए बन विभाग से अनुमति लेने की प्रक्रिया जारी है.

इस बीच पहाड़ी के नीचे जनसुविधाएं (शौचालय व पेयजल की व्यवस्था) करने को लेकर भी डीएम ने मंत्रणा करने की बात कही. उन्होंने गया-फतेहपुर रोड से ढूंगेश्वरी तक बनी सड़क की चर्चा की और कहा कि सोहैपुर गांव के पास निजी जमीन होने के कारण सड़क को चौड़ा करने में परेशानी आ रही है. हालांकि, उसका भी समाधान निकलने का डीएम ने भरोसा जताया. डीएम ने पहाड़ी पर स्थित मंदिर के प्रबंधनकर्ताओं (बोधगया स्थित तिब्बत मंदिर के लामा) से भी किसी तरह की समस्या आदि के बारे में जानकारी ली. डीएम के निरीक्षण के दौरान उनके परिजन भी साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें