28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में सुदृढ़ होगी लाइटिंग की व्यवस्था

गया: बोधगया नगर पंचायत इलाके में रोशनी के पर्याप्त प्रबंध करने को लेकर नगर पंचायत व एटीसी टेलीकॉम टॉवर कॉरपोरेशन नामक कंपनी ने पहल शुरू कर दी है. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो बहुत जल्द लोगों को इसका लाभी मिलेग. पहले चरण में उक्त कंपनी द्वारा 10 स्थानों पर हाइ मास्ट लाइटें लगायी जायेंगी. इसको […]

गया: बोधगया नगर पंचायत इलाके में रोशनी के पर्याप्त प्रबंध करने को लेकर नगर पंचायत व एटीसी टेलीकॉम टॉवर कॉरपोरेशन नामक कंपनी ने पहल शुरू कर दी है. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो बहुत जल्द लोगों को इसका लाभी मिलेग. पहले चरण में उक्त कंपनी द्वारा 10 स्थानों पर हाइ मास्ट लाइटें लगायी जायेंगी. इसको लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार व एटीसी टेलीकॉम टावर कॉरपोरेशन के इंजीनियर नकुल कुमार के बीच चर्चा हुई है.
एटीसी टेलीकॉम टावर कॉरपोरेशन अपने सोशल एक्टिविटी के तहत टावर लगायेगी जिस पर हाइ मास्ट लाइट भी लगाया जायेगा. कंपनी उस टावर पर अपने व्यवसाय को लेकर मोबाइल कंपनियों को उनके नेटवर्क से संबंधित उपकरण भी लगायेगी और उनसे किराया लगी. इस टावर के बदले में कंपनी नगर पंचायत को टैक्स देगी व बिजली बिल का भी भुगतान करेंगी.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि एटीसी कंपनी द्वारा नये टावरों पर हाइ मास्ट लाइट लगाने का सुझाव रखा गया है. इस कंपनी द्वारा ऐसा ही एक टावर मगध विश्वविद्यालय परिसर में लगाया है. इससे नगर पंचायत व बिजली विभाग को राजस्व मिलेगा. टावर लगाने का लाइसेंस देने को लेकर नगर पंचायत उक्त कंपनी से एक मुश्त 38 हजार रुपये व नियमित 12 हजार रुपया टैक्स लेगी. वहीं, उन टॉवरों पर लगाये गये हाइ मास्ट लाइट को लेकर बिजली बिल का भी भुगतान करेगी. इस मामले पर एटीसी टेलीकॉम टावर कॉरपोरेशन कंपनी के सुझाव पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें