गया: 16 महीनों से वेतन भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में नगर निगम के जल पर्षद के कर्मचारियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. कर्मचारियों का कहना है कि निगम में योजनाओं के नाम पर विभिन्न मद में पैसे खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन उनका बकाया वेतन नहीं दिया जा रहा है.
वेतन के अभाव में कर्मचारियों को आर्थिक बदहाली ङोलनी पड़ रही है. कई बार अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. ऐसे में अब हड़ताल ही एकमात्र रास्ता बचा है. कर्मचारी नेता अमृत प्रसाद ने बताया 17 दिसंबर को नगर आयुक्त ने चार माह के वेतन भुगतान का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला, जबकि अन्य सभी भुगतान तेजी से हो रहे हैं. प्रसाद ने हड़ताल की वजह से होने वाले नुकसान के लिए नगर आयुक्त को ही जिम्मेदार ठहराया है.
निगम कर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहर के 12 हजार उपभोक्ता परेशान होंगे. हड़ताल पर जाने की वजह से वाटर स्टेशन का कामकाज ठप रहेगा. ऐसे में उपभोक्ताओं को कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा. शहर के कई ऐसे मुहल्ले जहां की जलापूर्ति व्यवस्था निगम के भरोसे है. यहां के लोगों पानी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी.