21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए 20 का चयन

गया: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् (बीइपी), गया के तत्वावधान में सोमवार को रेडक्रॉस भवन में नि:शक्तता जांच सह चिकित्सा शिविर लगाया गया. इसमें 50 नि:शक्तों का पंजीकरण किया गया. जांच के बाद 20 का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया. इसके लिए नि:शक्तों के अभिभावकों से सहमति पत्र भी भराया गया है. चयनितों में 12 […]

गया: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् (बीइपी), गया के तत्वावधान में सोमवार को रेडक्रॉस भवन में नि:शक्तता जांच सह चिकित्सा शिविर लगाया गया. इसमें 50 नि:शक्तों का पंजीकरण किया गया. जांच के बाद 20 का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया.

इसके लिए नि:शक्तों के अभिभावकों से सहमति पत्र भी भराया गया है. चयनितों में 12 अस्थि नि:शक्त, सात श्रवण बाधित व एक दृष्टि बाधित शामिल हैं. नि:शक्तता जिला समन्वयक निहाल अख्तर ने बताया कि चयनित सभी 20 नि:शक्तों की होमोग्लोबिन जांच हो चुकी है. इनमें से 10 को ऑपरेशन के लिए 14 जनवरी को, जबकि शेष 10 को 15 जनवरी को पटना भेजा जायेगा. श्रवण व दृष्टि बाधितों का महावीर आरोग्य संस्थान, ककड़बाग में ऑपरेशन होगा.

अस्थि के नि:शक्तों का महावीर वात्सलय हॉस्पिटल, एलसीटी घाट में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक-एक अटेंडेंट समेत नि:शक्तों के आने-जाने, ठहरने, चाने-पीने व दवा आदि का खर्च परियोजना वहन करती है. जांच शिविर में परियोजना से डॉ आनंद कुमार(फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ पवन कुमार(अकुपेशनलथेरेपिस्ट), रेड क्रॉस की ओर से डॉ फरासत हुसैन (ऑर्थो सजर्न), डॉ पूर्णनेंदू शेखर (आई सजर्न) व डॉ परवेज अख्तर (इएनटी सजर्न) शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें