31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोरंजन के साथ कर सकेंगे मन-मुताबिक खरीदारी भी

गया: प्रभात खबर व निरंजना रिसॉर्ट के संयुक्त तत्वावधान में बोधगया स्थित निरंजना रिसॉर्ट परिसर में नव वर्ष के अवसर पर ‘फन फेस्ट-2014’ नाम से एक खास आयोजन हो रहा है. 10 दिनों का यह आयोजन 25 दिसंबर, 2013 से शुरू होकर 03 जनवरी, 2014 तक चलेगा. इस आयोजन के तहत कई प्रकार के रंगारंग […]

गया: प्रभात खबर व निरंजना रिसॉर्ट के संयुक्त तत्वावधान में बोधगया स्थित निरंजना रिसॉर्ट परिसर में नव वर्ष के अवसर पर ‘फन फेस्ट-2014’ नाम से एक खास आयोजन हो रहा है. 10 दिनों का यह आयोजन 25 दिसंबर, 2013 से शुरू होकर 03 जनवरी, 2014 तक चलेगा. इस आयोजन के तहत कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. आर्केस्ट्रा, डांडिया, नृत्य-संगीत, हास्य कवि सम्मेलन व कव्वाली आदि जैसे कार्यक्रम लोगों के लिए आकर्षण के खास केंद्र होंगे. बच्चों के लिए पेंटिंग व क्विज आदि जैसे कार्यक्रम होंगे.

इस आयोजन में महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है. मेहंदी प्रतियोगिता और म्युजिकल चेयर आदि जैसे कार्यक्रम में महिलाएं शरीक हो सकेंगी. बताया गया है कि नववर्ष का आनंद उठाने के लिए आगामी 25 दिसंबर से 03 जनवरी के बीच निरंजना रिसॉर्ट परिसर में पहुंचनेवाले लोग नि:शुल्क मनोरंजन के साथ मन-मुताबिक खरीदारी की सुविधा भी पायेंगे. यहां खाने-पीने की सामग्रियों के साथ कई स्टॉल्स भी होंगे, जहां लजीज व्यंजनों का मजा लिया जा सकेगा. मुख्य प्रायोजक श्री विष्णु बिल्डकॉन प्रा लिमिटेड और सह प्रायोजक पार्वती यामाहा व बांबे बाजार के सहयोग से आयोजित इस न्यू इयर फेस्ट के तहत बिना कोई शुल्क अदा किये ही लोग अपने निकट संबंधियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर पिकनिक भी मना सकते हैं.

डांडिया में भाग लेने के इच्छुक जोड़े नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अगर कोई स्कूल या शैक्षणिक संस्थान अपने बच्चों के लिए कोई खास कार्यक्रम कराना चाहे, तो उसे भी अवसर दिया जायेगा. किसी खास विधा में महारत हासिल कोई प्रतिभाशाली नागरिक अगर चाहे, तो लोगों के बीच उसकी प्रतिभा की झलक पेश करने के लिए नि:शुल्क मौका मिलेगा. ऐसे कार्यक्रमों के अतिरिक्त डांडिया करने या स्टॉल्स आदि लगाने के लिए 98521 85028 या 93341 01485 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. प्रभात खबर के कार्यालय या निरंजना रिसॉर्ट पहुंच कर भी इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें