Advertisement
वृद्ध दंपती को बंधक बना भीषण डकैती
गया : शहर के पंचायती अखाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे आधा दर्जन डकैतों ने मोहम्मद नसीम अहमद (75 वर्ष)व उनकी पत्नी को बंधक बना कर डेढ़ लाख रुपये व लैपटॉप सहित सोने-चांदी के गहने लूट लिये. रात के वक्त पड़ोस के मकान की छत के रास्ते एक डकैत नसीम अहमद के […]
गया : शहर के पंचायती अखाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे आधा दर्जन डकैतों ने मोहम्मद नसीम अहमद (75 वर्ष)व उनकी पत्नी को बंधक बना कर डेढ़ लाख रुपये व लैपटॉप सहित सोने-चांदी के गहने लूट लिये. रात के वक्त पड़ोस के मकान की छत के रास्ते एक डकैत नसीम अहमद के घर में घुसा और मेन गेट खोल कर अपने चार साथियों को भी अंदर बुला लिया.इसके बाद निचले तल्ले के एक कमरे में सो रहे नसीम अहमद व उनकी पत्नी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.
डकैतों ने उन्हें डरा-धमका कर आलमारी में रखे कैश व गहने लूट लिये और मेन गेट से फरार हो गये. नन्हें खां गली में हुई लूट की सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है व लुटेरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
मुंह कवर किये थे सभी डकैत : नसीम अहमद ने बताया कि ऊपरी तल्ले पर अलग-अलग कमरों में उनकी पतोहू व बेटे सो रहे थे.
इस बीच उन्हें किसी के कूदने की आवाज आयी और वह अपने बेटे के होने का अंदाजा लगा कर आवाज लगायी. लेकिन, इसी बीच चार-पांच लोग, जिन्होंने अपने चेहरे कवर किये थे, आये व कट्टा दिखा कर उन्हें व उनकी पत्नी को कब्जे में ले लिया. इसके बाद दोनों कमरों में रखी आलमारी खुलवा कर कैश व सोने-चांदी के गहने ले लिये. उन्होंने बताया कि लुटेरों ने ऊपरी तल्ले पर सोये लोगों के साथ छेड़छाड़ नहीं की और करीब आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद घर के मेन गेट से बाहर निकल गये.
लूटे गये गहनों के बारे में नसीम अहमद के बेटे समर गिलानी ने बताया कि सोने के जेवर में मर्द की पांच अंगूठी व औरतों की 10 अंगूठी, एक जड़ाव लॉकेट, आठ जोड़ी कान की बाली, चार पीस हाथ की पटरी व एक नथ के साथ ही चांदी का तशत दो पीस, बोतल एक पीस, अतरदान दो पीस, पान डब्बा दो पीस, चोटी एक पीस, छड़ा दो पीस, सिक्का 27 पीस के अलावा चांदी की ही तस्ती, कलम, दवात, कजरौटी व झुनझुना भी लूट ले गये. उन्होंने बताया कि सोने के जेवर 13 भर व चांदी के 130 भर वजन की लूट हुई है.
समर गिलानी ने यह भी बताया कि लुटेरों ने नगदी करीब डेढ़ लाख, पांच मोबाइल फोन के साथ ही मिट्टी के दो मटके में रखे पीतल के सिक्के, जो लगभग चार किलो वजन का होगा, उसे भी साथ ले गये. इस बारे में कोतवाली के इंस्पेक्टर निहार भूषण ने बताया कि समर गिलानी के घर में काम लगा हुआ है. ऊपरी तल्ले में काम करनेवाले राज मिस्त्री व कारपेंटरों को ही इस बात की जानकारी होगी कि घर में कौन कहां सोता है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन जारी है व संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है.
इधर, सिटी डीएसपी ने कहा कि चोर गिरोह की पहचान हो गयी है. जल्द ही उसके सदस्यों की गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement